खेमराज /सिमगा : छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल बलौदाबाजार जिले में अपने दो दिन के दौरे पर निकले थे सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुकराचुंदा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत आडिल के घर रात्रि में रुके आज जनपद पंचायत सिमगा में श्री बघेल एवं जनपद अध्यक्ष वीणा आडील ने दिव्यांग लोगो को पुष्प हार से स्वागत कर बैटरी चलित ट्राईसाईकिल वितरण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी धनीराम रात्रे ,तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज देव, एवं जनपद सदस्य सहित सरपंच गण उपस्थित रहे।
सीएम के पिता नंदकुमार बघेल ने दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल किया वितरण
