आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर थाना प्रभारी अनीता प्रभा मिंज ने मुस्कान ऑपरेशन के तहत एक 15 वर्षीय बालक को उनके परिजन से मिला नेक कार्य किया है। बलरामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 15 वर्षीय बालक रघुदास उर्फ रघुनंदन अपने बुआ के घर अंबिकापुर से अपने पिता के पास बलरामपुर जाने के लिए निकला हुआ था ।इसी बीच में रास्ता भटक कर 5 दिन में जशपुर पहुंच गया। जहां बलरामपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिछड़े हुए बालक को बलरामपुर लाया जहां उसके पिता शिवलाल को आज उसके पुत्र को सौंपते हुए ध्यान रखने की बात कही। बलरामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए बच्चे या लापता बच्चे उनकी तलाश कर उनके परिजन तक पहुंचाने का कार्य पुलिस कर रही है । आज मिले बालक भी ऑपरेशन मुस्कान का ही हिस्सा है। आज एक बिछड़े हुए बालक को उसके परिजन से मिलाया गया है और परिजन को उस बालक को सौंपा गया है। जिसके बाद परिजनों ने थाना प्रभारी एवं थाना के समस्त स्टाफ़ को धन्यवाद ज्ञापित किया कहा आप सभी की वजह से आज मेरा बालक सुरक्षित घर लौट आया है।
15 वर्षीय बालक को थाना प्रभारी अनीता प्रभा मिंज ने बालक को परिजनों से मिलाया
