प्रांतीय वॉच

विभागीय लापरवाही के चलते 8 दिनों से ग्राम पड्डे अंधेरे में

Share this
  • एक अधिकारी ओ भी हो क्वारंटाईन में ग्रामीणों की समस्या सुने तो सुने कौंन
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल ब्लाक के आदिवासी बाहुल्य एवं नदी नाला जंगल पहाड़ से घिरे ग्राम पड्डे का बिजली ट्रांसफार्मर 10 अक्टूबर को जल गया तबसे गांव रात को अंधेरे में डूब जाता है और बिजली से चलने वाला सभी उपकरण बंद है । गांव में जिन लोगो के पास मोबाईल भी है वहाँ डिस्चार्ज हो हो गया जिसके कारण भी अन्य लोगो से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। गांव वालों ने 10अक्टूबर को ही धनोरा में रहने वाले विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को बता दिया पर आज पर्यंत तक कुछ नहीं हुआ । जिसके बाद 14 अक्टूबर को फिर गांव वाले लिखीत शिकायत समस्या लेकर ट्रांसफार्मर सुधारने/बदलने का अनुरोध लेकर केशकाल पहुंचकर जानकारी बताते लिखीत पत्र देकर पावति लेकर लौट गये ।गांव वालों को यह उम्मीद था कि केशकाल ऑफिस पहुंचकर  और अपनी शिकायत बदला कर यह उम्मीद जग गया कि अब अंधेरा मिट जायेगा। परन्तु विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों ने दूर से आयेे लोगों के समस्या शिकायत को भी फाइल में बांधकर अच्छे से रख दिया। 10 दिन बीत जाने पर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समस्या का निराकरण नहीं कराया तो वो सोमवार को फिर केशकाल बिजली आफिस पंहुचे और आपबीती बताया।
केशकाल सहायक यंत्री का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के कारण क्वारंटाईन है । सहायक यंत्री के क्वारंटाईन में रहने से विभाग का रूटिन वर्क इतना ठप्प पड़ जाता है कि गांव के 60 परिवार को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है और उन ग्रामीणों का समस्या का समाधान करने वाला भी कोई नहीं है । बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है ।
विभागीय लापरवाही के चलते गांव अंधेरे में
आपको बता दे कि विभागीय लापरवाही के चलते कई को बिजली की आंख मिचोली का सामना करना पड़ रहा है कुछ ऐसे भी गांव है जिन्हें कई दिनो अंधेरे में रहना पड़ रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेसुध होकर अपना काम निकाल रहे है । केशकाल उप संभाग अंतर्गत चार वितरण केंद्र केशकाल, धनोरा, विश्रामपुरी और बडेराजपुर आता है प्रत्येक वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता होने पदस्थापना है लेकिन विश्रामपुरी छोड़ तीनों वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता का पद रिक्त और उन सभी का भार सहायक अभियंता पर है ।
बिजली विभाग के ईई आर सोनी से चर्चा करने पर बताया कि मैं स्वयं भी कोरोना वायरस के चपेट में आया हु अभी तक मुझे ग्रामीणों की समस्या की जानकारी नहीं मिला है, आपके द्वारा जानकारी मिला है तत्काल 2 दिनों के फिर ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा साथ ही तीनों वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता की भर्ती के लिए हमारे द्वारा शासन को पत्रचार किया गया है जल्द भर्ती किया जाएगा ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *