प्रांतीय वॉच

व्यक्ति एक छोटे से गांव से है वो मायने नहीं रखता, उसके परिश्रम पर निर्भर करता सफलता-भावेश सिंह

Share this
  • सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वछता, शिक्षा, संस्कृति गतिविधियों व कोरोना जागरूकता जैसे कार्यक्रमो को पूरा लगन से करते आ रहे

तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : ग्राम कोहलाकसा के उत्साही युवाओं ने विगत वर्ष 2018 सेअपने ग्राम में एक संघठन का निर्माण किया जहां कई सामाजिक गतिविधियों पर कार्य करते आ रहे हैं। जिस संस्था का नाम ग्राम विकास संस्थान रखा गया जिसके अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव ,सचिव खुजु लाल निसाद,कोषाध्यक्ष जीवन लाल साहू सहित ग्राम के 48 सदस्य जो सभी युवा वर्ग को शामिल किया गया है। उक्त संस्था में संरक्षण पद की कमी था । जिस पद पर जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया जहाँ वे सहज स्वीकार कर लिया जिससे सभी संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर स्वगत किया गया। जैसे बडो बुजुर्गों द्वारा कहा जाता है , कि एक गुरु के बिना विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास होना बहुत ही मुश्किल है। ठीक उसी प्रकार कोई भी संगठन या संस्थान का सम्पूर्ण विकास संरक्षक के बिना हो पाना बहुत ही मुश्किल है। ग्राम विकास संस्थान ग्राम कोहलाकसा अपने गांव में सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वछता, शिक्षा, संस्कृति गतिविधियों व कोरोना जागरूकता जैसे कार्यक्रमो को पूरा लगन से करते आ रहे है। लेकिन एक कमी रह गया था जो जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष भावेश सिंह जी के संरक्षक पद का शपथ ग्रहण करते ही पूरा हो गया l उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति एक छोटे से गांव से है ।वो मायने नहीं रखता वो उसके परिश्रम पर निर्भर करता है । अगर वो पूरा ईमानदारी से मेहनत करें तो निश्चित ही सफलता उसे मिलेगा और केवल सरकारी नौकरी पा लेने वाला व्यक्ति ही सफल है ऐसा नहीं है रोजगार करके भी कैसे सफलता पाया जा सकता है विस्तार पूर्वक समझाया आगे उन्होंने कहा कि यह संस्था एक पंजीकृत संस्था है जिसमे यहाँ के साथियो ने ग्राम विकास संस्थान के साथ वह एक परिवार के सदस्य की भांति गांव की विकास में हर संभव प्रयास करने की बात कही साथ ही पढ़बो अऊ बढ़बो ग्रंथालय के लिए स्वामी विवेकानंद फंड से 25000/-रूपये तक की पुस्तकें देने की घोषणा व ग्राम कोहलाकसा में फलोउद्यान निर्माण करने का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम में मनोज, थम्मन लाल,चोवा राम, शिवम साहू,महेतरू यादव ,चन्द्रभान साहू,देवीलाल ,पवन निसाद, खोमेश ,भानुप्रताप,कृपाराम कंवर, ओमकार कुंजाम ,भुवन यादव ,चैतराम कुंजाम, बृजभान साहू, डमरूलाल निषाद,हाकमसिंग साहू, रामलाल,पूनम कुंजाम ,केसव , गिरधर यादव , हीरेन्द्र निसाद ,रामलाल नेताम, देवलाल कंवर, मानुराम कंवर व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *