संजय महिलांग/नवागढ : नगर नवागढ़ व आसपास के अंचलों में सट्टे का कारोबार दिन प्रतिदिन पैर पसार रहा है पर नवागढ़ व आसपास के युवा भी इस नशे की गिरफ्त में फस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं लोगों ने बताया कि नवागढ़ चौक चौराहों पर खुलेआम सट्टा पट्टी लिखे जा रहे हैं नवागढ़ में पुलिस थाना होने के बाद सबसे बड़े सट्टे और गांजे का खेल बहुत समय से चल रहा है सट्टा खिलाने वालों में कानून का कोई खौफ नहीं है लोगों इस मामले पर पुलिस पर ऐसे काम करने वालों के साथ आरोप लगाया है अवैध गांजा भी बड़े पैमाने पर खुलेआम बिक रहा है जिसके चपेट में आज के युवा वर्ग भी आ गए हैं युवाओं को चिलम गांजे के नशे का धुआं उगलते आसानी से देखा जा रहा है गांजे की बड़े पैमाने पर बिक्री भी नगर नवागढ़ में होती है गांजे का व्यापार युवाओं को भी नशे का आदी बना रहा है साथ ही साथ युवाओं का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है नवागढ़ नगर में गांजा का सेवन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन खामोश है।
बेखौफ चल रहा सट्टे गांजे का कारोबार, पुलिस प्रशासन मौन
