नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : आज दोपहर को भरन्डा कैम्प के पास मोड़ में एक ओवर लोड वाहन की पट्टा टूटने से अनियन्त्रित होकर पलट गया। जिसके बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया। वाहन में सवार लोगो को हल्की छोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर मार्ग से अंतागढ़ की तरफ जाते वक्त एक ओवर लोड वाहन भरंडा कैम्प के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था । बताया जा रहा है कि वाहन के पलटने से मार्ग कई घंटों बंद रहा । बाद में कड़ी मशक्कतों के बाद मार्ग को बहाल किया गया। जिसके बाद बड़ी वाहनों का आवागमन चालू हुआ।
भरण्डा कैप के पास ओवर लोड वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, मार्ग हुआ बंद
