तापस सन्याल/ भिलाई : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री निर्मल कोसरे जी के नेतृत्व में सघन हस्ताक्षर अभियान सभी ब्लॉकों में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक आज को अहिवारा विधानसभा के ग्राम भेडसर, डांडेसरा, ढाबा, एवं अंजोर में हस्ताक्षर अभियान संपन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रज्जाक खान, श्री हरिओम सार्वे, श्री विक्रांत अग्रवाल, श्री लोकेश साहू, श्री बलराम राजपूत, श्री पप्पू राजपूत, जनपद सदस्य नोहर साहू, अशोक चक्रधारी सरपंच डांडेसरा श्रीमती सुमिन, ठाकुर, सरपंच भेडसर श्री यादव, श्री बी एन राजू, युवा काँग्रेस अशफाक अहमद एवं मोहम्मद आमिर सहित सैकड़ों की तादात में किसान उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण निर्मल कोरसे हस्ताक्षर अभियान में जुटे
