प्रांतीय वॉच

खाद्यान सामग्री ले जा रहे टैक्टर पलटा करलाझर नागेश साहेबिन के ग्रामीणो को हो रही पेरशानी

Share this
  • पुलिया व सड़क नही होने के कारण परेशान साहेबिनकछार के ग्रामीणो में आक्रोश

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व कोर क्षेत्र के ग्राम साहेबिनकछार, कोदोमाली, नागेश, करलाझर, के ग्रामीणों को नदी नालो मे पुल पुलिया नही होने के कारण आवाजाही करने मे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है इसका ताजा उदाहरण साहेबिनकछार सोसाइटी में खाद्यान्न सामग्रियों को ले जाने के लिए गोडेना नदी में पुलिया नहीं होने के कारण ग्रामीणो को जर्जर मुश्किल भरे रास्तो से होकर खाद्यान लाना पड़ रहा है। ग्रामीण जब पीडीएस राशन सामग्री लाने सोसायटी पहुंचते है राशन सामग्री लेकर मुश्किल भरे रास्तो से होकर जब गुजरते है तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाती है और इस समस्या का सामना ग्रामीणो को हमेशा करना पड़ता है। गोढेना नदी पर पुलिया नही होने के कारण एवं कच्ची सड़क मार्ग जर्जर होने से बम्हनीझोला में ही खाद्यान्न सामग्रियों को उतारा जाता है जहां से साहेबिनकछार सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को खाद्यान्न उठाव करना होता है। बीते दिनों ग्रामीण बड़ी मुश्किलों से ट्रैक्टर में लादकर सोसायटी से खाद्यान्न सामग्री घर ले जा रहे थे कि जर्जर सड़क एवं पुलिया के अभाव में खाद्यान्न से भरे ट्रैक्टर बीच रास्ते में पलट गई उसमें बैठे ग्रामीण मजदूर बाल-बाल बचे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वन विभाग सड़क और पुलिया बनाने ध्यान नहीं देती और दूसरे एजेंसियों को बनाने से रोकती है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है। साहेबिनकछार के सरपंच कैलाश नेताम ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो क्षेत्र के हजारों ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने में मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *