तापस सन्याल/ भिलाई : आज से नवरात्रि प्रारंभ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर चरोदा में कोरोनावायरस कारण इस बार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित नहीं की गई और ना ही मंदिर में कोई कार्यक्रम होंगे भक्तजनों से निवेदन है कि जो भी मां के दर्शन के लिए आवे माक्स लगाकर ही आए और दूरी बनाकर रखें !
17.10.2020. प्रथम नवरात्रि
21.10.2020. पंचमी की पूजा
24.10.2020. अष्टमी की पूजा
25.10.2020. नवमी की पूजा एवं विजय दशमी दशहरा
माता आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करें आने वाली चैत्र नवरात्रि में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जावेगी !
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर चरोदा में कोरोनावायरस के कारण ज्योति कलश प्रज्जवलित नहीं किया गया

