राजशेखर नायर/ नगरी : जनपद पंचायत नगरी के सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी मैडम श्रीमती नेलशन के द्वारा प्राचायोँ एवं संकुल समन्वयकों की अति आवश्यक समीक्षा बैठक नगरी में रखा गया। जिसमें पढ़ाई तुहर द्वार पढ़ाई तुहर पारा एवं सीख कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लिए ,सभी संकुल समन्वयको एवं प्राचार्य महोदय को कोरोना काल के पश्चात जब विद्यालय प्रारंभ होगा तब शाला संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश व शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने एवं परीक्षा फल में गत वषँ की अपेक्षा आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अनुपस्थित हायर सेकेडरी स्कूल घुडा़वड़, सलोनी, व हाई स्कूल गडड़ोंगरी के प्राचायोँ को कारण बताओ नोटिश जारी करने का निदेँश दिया। अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालय के शिक्षकों को इस वर्ष व्यवस्थित रूप से शाला संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।
जनपद पंचायत नगरी में जिला शिक्षाअधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

