प्रांतीय वॉच

साल पूरा होने को लेकिन नहीं सुलझी युवक की हत्या की गुत्थी … !

Share this
  • परिजनो ने फिर लगाई एसपी से जांच की गुहार
  • पुलिस जांच मे बरत रही कोताही
  • छुईखदान थाना क्षेत्र के सूराडबरी गाँव का मामला

मयंक सुराना/गंडई पंडरिया : छुईखदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूराडबरी मे युवक की मौत का कारण एक साल पूरा होने को है लेकिन यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। मौत की जांच हेतु छुईखदान थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस जांच मे कोताही बरत रही है और गोल मोल जवाब दिया जा रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है। आज पर्यंत गुत्थी नहीं सुलझने से परेशान होकर परिजनो ने फिर से एसपी को गुहार लगाते हुये जांच की मांग कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

क्या था पूरा मामला :-

उल्लेखनीय है कि गत 11 नवंबर 2019 को ग्राम सूराडबरी निवासी शांतिलाल लोधी पिता शत्रुहन लोधी उम्र 20 वर्ष कि मौत हुई थी। युवक का शव उसके नए मकान में रस्सी से फांसी पर लटकती मिली थी। मौत के कारण का खुलासा नहीं होने से पुलिस को लेकर लोगों में निराशा देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक शांतिलाल अपने परिवार से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित नए मकान में प्रतिदिन सोने जाता था घटना के दिन भी वह सोने के लिए नए मकान में गया था। रोज की तरह मृतक की भाभी उसे उठाने गई तो युवक की लाश को छत से लटकते देखा। उसके पैर जमीन से स्पर्श कर रहे थे मृतक के कमरे में नींबू बंदन आदि पाया गया था। परंतु ग्रामीणों को संदेह है कि जादू- टोना के लिए शांतिलाल की बलि दिया गया है। परिजनो ने जादू -टोने से ही हत्या की आशंका जताई है । मृतक के पिता शत्रुहन लोधी ने बताया  की छुईखदान थाना मे घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन छुईखदान पुलिस द्वारा जांच मे कोताही बरती गई और आज तक दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे परेशान होकर अब परिजन पुलिस अधीक्षक को 16 अक्टूबर को जांच की मांग हेतु गुहार लगाई है।

बाहर से बंद था कमरे की कुंडी :-

परिजनो के मुताबिक मृतक का कमरा बाहर से बंद था जिसे खोल कर उसकी भाभी ने अंदर प्रवेश किया था। फांसी पर लटकने के लिए टेबल कुर्सी आदि का प्रयोग किया जाता है पर वह भी मौके पर नहीं पाया गया लाश जमीन पर टिकी हुई थी छत की ऊंचाई लगभग 11 फीट है। जानकारी के अनुसार गांव के ही निवासी में से किसी व्यक्ति ने 12 नग नींबू खरीदा था मृतक के कक्ष से विमल पान राज गुटका का पाउच भी मिला था। परिजनो ने दावा किया है की जादू टोना के लिए नौजवान की हत्या की गई है जिसे पुलिस आत्म हत्या करार देने का प्रयस कर रही है। जानकारी के मुताबिक शांतिलाल जिस कमरे में मृत अवस्था में मिला था वहां किसी महिला के चप्पल निशान पाए गए थे सवाल यह है कि वह महिला कौन थी और अकेले पुरुष के कमरे में क्यों गई थी ? अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को लिखित शिकायत होने पर मामले की जांच कब पूरी होती है और जांच मे क्या तथ्य सामने आते है यह बाद मे ही पता चल पाएगा।

इस संबंध मे थाना छुईखदान मे पदस्थ थाना पभारी शशिकांत सिन्हा को मामले के संबंध मे जानकारी लेने दूरभास मे संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की ठाणे मे फोन लगाकर पता कर लो की उन्होने दो टूक कह दिया की जांच चल रही है यह कहकर फोन कट दिया।

एसडीओपी खैरागढ़ जीसी पति का कहना है की  आफ़िशियल एक्सपर्ट, डॉ. पीएम रिपोर्ट और थाने के विवेचक के द्वारा केश पूर्णतः आत्महत्या है फ़ोरनशिक एक्सपर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है की मामला आत्महत्या है इस संबंध मे पूरी जांच हो चुकी है अगर परिजन संतुष्ट नहीं है तो वह जहां चाहे जा सकते है वह स्वतंत्र है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *