प्रांतीय वॉच

नवरात्रि के इस पावन पर्व पर कांकेर शहर के कुछ ही स्थानों पर ही विराजमान होंगी मातारानी….!

Share this
  • इनमें बर्देभाटा , नया बस स्टैंड तथा भंडारी पारा के युवकों द्वारा पंडाल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है…!!!

अक्कू रिजवी / कांकेर : कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते कांकेर शहर में इस कई वर्ष पुरानी परंपराएं टूटने जा रही हैं जब सार्वजनिक दुर्गा उत्सव की धूम शहर तथा ग्रामों में नवरात्रि के 9 दिनों तथा कभी-कभी दसवें दिन तक ही भी चलती रहती थी इस वर्ष कोरोनावायरस डिजीज़ के कारण शासन प्रशासन के नियम बहुत कड़े हैं तथा विगत 1 माह से शहर तथा आसपास भी संक्रमण बढ़ चला है। इन सब के मद्देनजर अधिकतर आम जनता ने तय किया है कि जिस तरह गणेश उत्सव घरों के अंदर ही मनाया गया था और सार्वजनिक गणेश  स्थापना कहीं नहीं हुई थी उसी तरह दुर्गा उत्सव में भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करते हुए घरों तक ही सीमित रहा जाए किंतु कुछ स्थानों पर उत्साही युवकों ने अपने दम पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव करने का निर्णय लिया है । इनमें बर्देभाटा , नया बस स्टैंड तथा भंडारी पारा के युवकों द्वारा पंडाल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा उनका यह भी कथन है कि  सरकारी नियमों का पालन करते हुए सोशल फिजिकल डिस्टेंस तथा मास्क को अनिवार्य बना कर आम जनता को पंडाल में आमंत्रित किया जाएगा। जहां भजन कीर्तन आदि जितने कार्यक्रम संभव हो सकेंगे , अवश्य किए जाएंगे । वर्षों से चली आ रही परंपरा को छोटे रूप में ही सही, पूर्ण अवश्य किया जाएगा। नवरात्रि के सभी 9 दिनों में दुर्गा माता की पूजा विधि विधान से की जावेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *