प्रांतीय वॉच

मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को किया गया गणवेश वितरित

Share this
शुभम श्रीवास / रतनपुर : कोरोना वायरस के कारण स्कूल पिछले मार्च से बंद है,परंतु विद्यार्थियों के हित में पढ़ई तुंहर द्वार के तहत मोहल्ला शाला व ऑनलाइन क्लास के द्वारा शिक्षक दिनेश पांडेय गतिविधि करा -करा कर पढ़ाई करा रहे हैं ।शासन ने बच्चों के लिए 63 दिन का सूखा राशन देने का भी निर्देश दिया है। इसी के साथ ही सत्र 2020- 21 के लिए मिडिल स्कूलों ओछिनापारा में बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया ।प्रत्येक विद्यार्थियों को दो सेट गणवेश मुख्य अतिथि संदीप भारद्वाज अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ओछिनापारा, विशिष्ट अतिथि हरीश मांडवा पत्रकार व पालक के कर कमलों से प्रदान किया गया शिक्षक दिनेश पांडेय, मैडम नंदिनी सिंह एवं प्रधान पाठक एल एस मधुकर ने इस वितरण में सहयोग किया ।शिक्षक दिनेश पांडेय ने कोरोना वायरस के नियमों के साथ -साथ सोशल डिस्टेंसिंग आदि के साथ गणेश गणवेश वितरण के लिए व्यवस्था में रहकर गणवेश वितरण कराया अतिथियों ने बच्चों को गणवेश वितरण करते हुए शासन को साधुवाद देते हुए इस कार्य की सराहना की और गरीब बच्चों के लिए इसे जरूरी कदम बताया,गणवेश पहन के बच्चे आएंगे तो उन्हें पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा गणवेश प्राप्त कर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए।शिक्षक दिनेश पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसी सहयोग की कामना की।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *