प्रांतीय वॉच

जनसंघ सेवक मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री का जन्म दिन संघ द्वारा बनाया गया

Share this
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर :  गरीबों के मसीहा बनकर उतरे जनसंघ सेवक मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री डां. रुपसींग साहु  का उनके गृह ग्राम में जनसंघ सेवक मंच के जिला गरीयाबंद के तमाम संघ वाले के द्वारा पौधारोपण करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ और उनके समाज कल्याण के कार्य से तो  सब विगत पांच छ: सालो से ज्यादा हो गया होगा तब से हम उसे हमारे गांव के विधान सभा के लोग उसे हरहाल में  जानते हैं चाहे दुख या चाहे सुख हो हर समय भैया  का सहयोग हम सबको सतत् मिलते रहा है जिससे उनके नाम के आगे उसे एक स्वर्णिम नाम मिला है “ईलाज वाले बाबा ” करके विगत कई सालो से भैया का इलाज के मामले में दिन दुखियों को हर समय सेवा देते आ रहे हैं.!!  और उनके व्यवहार और कार्य शैली से ही उनका महत्व हमारे राजीम विधान सभा में सबसे बड़ा हैं.. जिसमें हमारे जनसंघ सेवक मंच के गरीयाबंद जिला के जिला अध्यक्ष तेजराम साहु के नेतृत्व में उनके जन्मदिन पर उनके निवास ग्राम में पौधा रोपण करके बनाया गया जिसमें संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार साहु , संगठन मंत्री वेदराम नंदे, महिला साखा से संगठन मंत्री सुश्री  हेमिन साहु  ,ब्लाक कोषाध्यक्ष  राजेश साहु , ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार साहु , ब्लाक महामंत्री घनश्याम धृतलहरे आदि सब कार्यक्रम में उपस्थित ऱहे..
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *