दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत जी के निर्देशानुसार हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर की अध्यक्षता में शिवसैनिकों ने तहसीलदार महोदय जैजैपुर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि तहसील जैजैपुर के अंतर्गत लगभग अधिकांश स्थानों में किसानों को पंजीयन के लिए भारी दिक्कतों से जुझना पड रहा है। शासन के नियमानुसार किसानों को नया पंजीयन कराना आवश्यक किया गया है। पंजीयन होने पर ही किसान अपना धान बेच पाएगा। जिसके लिए किसानों को पंजीयन हेतु घुमाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाना पड रहा है। कडी मसक्कत के बाद ही पंजीयन के लिए नंबर लग रहा है। उसके बाद भी ये लाओ, ये कमी है, कहकर घुमाया जा रहा है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर चंदन धीवर जिला महासचिव, हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर, राजू हरवंश, राजेश महंत सहित अन्य शिवसैनिकों ने तहसीलदार महोदय जैजैपुर से निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, किसानों के हितार्थ जैजैपुर क्षेत्र अंतर्गत किसानों का पंजीयन में हो रहे समस्याओं को दूर कर, उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
जैजैपुर तहसील अंतर्गत किसानों को पंजीयन के लिए हो रही दिक्कतों को दूर कर, उचित कार्यवाही करने तहसीलदार को शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

