अक्कू रिजवी/कांकेर : शिवसेना कांकेर द्वारा कांकेर के बायपास मार्ग (सेन चौक से ज्ञानी चौक तक) की तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कांकेर को ज्ञापन सौंपा गया ।विदित हो कि पूरे कांकेर शहर और खासकर कांकेर शहर का बायपास मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर है और लोक निर्माण विभाग की अकर्मण्यता के कारण लोक निर्माण विभाग का पूरे कांकेर के शहर के मार्ग एवं बायपास मार्ग की स्थिति सुधारने में कोई भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है जिससे आम जनता एवं वाहन चालकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है शिवसेना ने कहा है कि कांकेर शहर के मार्गों एवं बायपास मार्ग का तत्काल मरम्मत नहीं किया जाता है तो शिवसेना क्षेत्र की आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा ,महेश दुबे ,श्यामलाल गावडे , अनीश नरेटी ,सुनील नरेटी एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे, ज्ञापन की एक प्रति कलेक्टर कांकेर को भी प्रेषित किया गया है।
बायपास मार्ग की मरम्मत की मांगो को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
