- कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक दुर्गा उत्सव द्वारा मैनपुर में इस वर्ष नही किया जाऐगा मूर्ति स्थापना
पुलस्त शर्मा/ मैनपुरः तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना परिसर में आज गुरूवार को नवरात्र पर्व सौहद्रा पूवर्क मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण व शासन द्वारा जारी गाईडलान के चलते इस वर्ष तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मूर्ति स्थापित नही किया जायेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि शीतला मंदिर मैनपुर में मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किया जाऐगा और माता सेवा किया जाऐगा इस दौरान तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान ने कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के संबध में बैठक में विस्तार से बताया गया वही थाना प्रभारी मैनपुर भूूषण चन्द्राकर ने भी क्षेत्र के लोगो से नवरात्र का पर्व सौहद्रा पूर्ण परम्परा अनुसार शासन के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार मनाये जाने की अपील की है, इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख हेमसिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में परम्परा अनुसार देवदशहरा का आयोजन किया जाता है, और देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना की जाती है । इस मौके पर प्रमुख रूप से कैलाश गुप्ता, हेमसिंह नेगी, श्रीरामसेना हिन्दु संगठन के संरक्षक मोहित द्विवेदी, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, संजय गुप्ता, शेख हसन खान, रामकृष्ण ध्रुव, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द नेगी, गोलू मेमन, मो. जाहिद रजा, बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, देवीसिंह कमलेश, कांति पटेल, डोमार पटेल, मोहन कुशवाहा, घनश्याम नागेश, लतेश्वर पांडे, विष्णुदास मानिकपुरी, साकेत पटेल, चन्द्रहास यादव, इतेश सोनी, ए.एस.आई सुरेश निषाद, पुरूषोत्तम डाहटे आदि उपस्थित थे ।

