- वन माफिया सक्रिये वन विभाग के जिम्मेदार सो रहे है कुम्भकर्णी नींद में
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वन मंडल में इन दिनों वन माफिया सक्रिय है जिसकी सुध लेने की फुर्सत बलरामपुर वन मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों को नही है यह बड़ा मामला अभ्यारण क्षेत्र पस्ता बिट के जंगलों का है | विदित हो कि बलरामपुर वन मंडल पस्ता बिट अंतर्गत जंगलों से बेस कीमती इमारती लकड़ी पिकप वाहन में भरकर रात्रि में पस्ता से रामानुजगंज की ओर ले जाया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिता प्रभा मिंज अपने दल बल के साथ बलरामपुर से लगे औराझरिया घाट में बेस कीमती इमारती लकड़ी से लदे पिकप वाहन क्रमांक CG15DE-3405 को पकड़ कर अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है साथ ही पिकप चालक के साथ अन्य सहयोगी पिकप से कूद कर फरार हो गये जबकि पिकप चालक एवं पिकप से भरी इमारती लकड़ी पकड़ने में थाना प्रभारी मिंज कामयाब हो गई |वही अन्य सहयोगी की तलाश जारी है पिकप चालक से पूछताछ में आगे और भी इस बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है अब देखना यह है कि क्या अन्य सहयोगी और वन माफिया गिरोह तक पुलिस पहुच पाती है या नही | इस बेस कीमती इमारती लकड़ी से भरी पिकप वाहन के पकड़ने में थाना प्रभारी अनिता प्रभा मिंज के साथ सब स्पेक्टर सिकन्दर कुर्रे आरक्षक सुखलाल सिंह सुरेंद्र उइके साथ साथ थे |

