प्रांतीय वॉच

अधिकारियों को लागत राशि तक पता नहीं , मनमानी ढंग से भवन निर्माण करा रहा ठेकेदार

Share this
  •  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ के लिए हो रहा आवासीय भवन का निर्माण
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में पदस्थ डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड नंबर एक उप स्वास्थ्य केंद्र के पास आवासीय परिसर का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार ने सीजीएमएससी के इंजीनियर और एसडीओ से मिलीभगत करके भवन निर्माण कार्य में स्तरहीन सामग्री उपयोग किया जा रहा है । भवन निर्माण में ठेकेदार ने निम्न स्तर की ईट , रेत और गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जिससे भवन की उस कितनी लंबी होगी उसकी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है । भवन निर्माण कार्य की देखरेण सीजीएमएससी के इंजीनियर और एसडीओ के भरोसे है लेकिन हैरान करने बाली बात है न जिम्मेदार अधिकारियों को भवन निर्माण की लागत राशि के बारे में जानकारी तक नहीं है । इंजीनियर से | पूछने पर उनके द्वारा एसडीओ द्वरा भवन निर्माण संबंधित जानकारी मिलने की बात कह रहे है । तो वहीं एडसीओ कार्यलय में जाकर लागत की राशि बता पाने की बात कह रहे है । जबकि निर्माण कार्य की देखरेख इजीनियर और एसडीओ को ही करना है । इसी बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और स्टाफ के लिए बनने वाले भवन में सरकारी रुपये का सीजीएमएससी के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत करके बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।
क्या कहते हैं इंजीनियर– निर्माण कार्य की लगत कितनी है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है . इसके बारे में आप एसटीओ से बात कर सकते हैं वहीं बता सकते है ।
 -दुष्यंत महिला इंजीनियर सीजीएमाससी
क्या कहते हैं एसडीओ- जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ के लिए जो भवन बन रहा है उसकी लागत की जानकारी में ऑफिट जकर आपको बता सकता हूं ।
महेंद्र सिंह एसटीओ सीजीएमएससी
एक दो बार आकर देख लेते कार्य
 भवन निर्माण स्थल में कार्यरत ठेकेदार के मुंशी और मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार के कहे अनुसार कार्य करते है । तो विभाग के सब इंजीनियर और एसडीओ महीने में एक दो बार आते हैं और ठेकेदार से चर्चा कर वापिस चले जाते है । इसलिए जैसे ठेकेयार | और उनके मुंशी जो बताते है उसी हिसाब से हम लोग काम करते है । जबकि जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर रहकर शासन से बनने वाली इस भवन का गुणवत्ता मानकों के आधार पर निर्माण कार्य करवाने की जिम्मेवारी है लेकिन यहां सीजीएमएससी के अधिकारियों ने ठेकेदार के सामने नतमस्तक करते हुए सरकारी नियमों को धता बता दिया है ।
निर्माण स्थल पर नहीं है लागत से संबंधित जानकारी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में कही पर भी सरकारी भवन , पुल , पुलिया का निर्माण कार्य होता है । वहां पर ठेकेदार के द्वारा स्पस्ट रूप से निर्णय कार्य से संबंधित सूचना बोर्ड लगाना रहता है जिससे आम लोगों को निर्माण कार्य की लागत निर्माण कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण दिनांक की सम्पूर्ण जानकारी सहित ठेकेदार का नाम अकित रहता है लेकिन जैजैपुर में बनने वाले समुयायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ के लिए बनने वाले भवन निर्माण कार्य में राज्य सरकार के सीजीएमएससी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कमीशन खोरी के फेर में राज्य सरकार के नियमों को ही ठेगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *