प्रांतीय वॉच

महापौर जानकी काट्जू ने लिया करबला तालाब ओक्सीजोन एवम मरीन ड्राइव नाली निर्माण का जायजा

Share this
  • ऑक्सीजोन को बेहाल देख लगाया ई ई को फोन
रायगढ़ : नगर निगम रायगढ़ की सक्रिय महापौर आज पुनः शहर के बूढी माई मंदिर क्षेत्र ऑक्सीजोन  एवं मरीन ड्राइव में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंची साथ में निगम के एम आई सदस्य एल्डरमैन एवं कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि नवरात्र के आगमन को लेकर निगम की महापौर जानकी काट्जू शहर के प्रतिष्ठित एवं आस्था के केंद्र बूढ़ी माई मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें बीते दिनों करबला तालाब के सफाई के लिए भूमि पूजन कर कार्य आरम्भ किया गया था जिस का जायजा लेने पहुंची। तालाब से जलकुम्भी को निकाला जा रहा था साथ ही वार्ड वासियों के निवेदन पर निकले हुए कचरा को डंप करने हेतु रामपुर भिजवाया जा रहा है यह बताना लाजिमी होगा कि वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग के प्रभारी विकास ठेठवार के प्रयास से कर्बला तालाब सफाई के लिए स्वीकृति मिली जिस पर महापौर जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।तत्पश्चात जूट मिल छठ घाट ऑक्सीजोन में निरीक्षण करने पर पता चला कि अव्यवस्था का अम्बार दिखा जिसे देख महापौर एवं उपस्थित जन प्रतिनिधि ने निगम के ई ई को संपर्क कर हाल बताया जिसे आनन-फानन में कर्मचारी भेजकर व्यवस्था देखा गया, वहां लगे हुए सैकड़ों पौधों को गाय चर रहे थे चिंताजनक स्थिति से महापौर ने आयुक्त को भी अवगत कराने बात कही वहीं बेलादुला मरीन ड्राइव में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काट्जू एवं सभापति जयंत ठेठवार के कर कमलों से उद्घाटित नाली का निर्माण कार्य देखकर प्रसन्न हुई ,वहां का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समय पर निष्पादित हो रहा था निरीक्षण दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव एल्डरमेन विजय टंडन अमृत काटजू एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *