प्रांतीय वॉच

एक ही दिन में कोरोना के 396 मरीज़ हुए स्वस्थ, 101 नये मरीज़

Share this
दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : कोरोना के 396 मरीज़ों को इलाज़ के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। पहली दफा एक ही दिन में लगभग 4 सौ मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं 101 नये मरीज़ भी आज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि आज भी सबसे ज्यादा 27 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से पॉजिटिव पाये गये हैं। इसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड से 25, भाटापारा से 15, सिमगा से 14, पलारी से 13 और बिलाईगढ़ से 7 मरीज़ों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। डॉ सोनवानी ने बताया कि आज कोरोना के जांच के लिए 664 नमूने लिए गए। इसमें 511 एंटीजन, 111 आरटीपीसीएआर और 42 ट्रू नॉट के सैंपल शामिल हैं। अब तक की  रिपोर्ट के अनुसार जिले में 3646 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं । केवल 953 सक्रिय मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *