प्रांतीय वॉच

अंबिकापुर-बिलासपुर रोड से गुमगरा कला तक के 12.45,km की  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, करोड़ों रुपए के सड़क सप्ताह भर पहले हुए लोकार्पण,  हो गई जर्जर 

Share this
जानिसर अख्तर /लखनपुर/सरगुजा : लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए शासन स्तर पर काफी प्रयास किया जा रहा है इसी को देखते हुए शासन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिलासपुर अंबिकापुर रोड से गुमगराकला  तक 12. 45 किलोमीटर, जिसमे 11.05 km  बी टी रोड, 1.40km   सीसी सड़क एवं 6 नग पुलिया निर्माण के लिए चार करोड़ 68 लाख28 हजार  रुपए  चौड़ीकरण सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण कार्य 2018 में प्रारंभ किया गया था जो  8/9/2019 में  समाप्त होना था मगर कुछ समय भी विभाग की ओर से दिए जाने बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण होने के सप्ताह भर बाद जगह-जगह उखड़ने लगी थी जिसका विभाग को सूचना देने के बाद सुधार कार्य हुआ, अब लोकार्पण हुए सप्ताह भर भी नहीं हुआ की सड़क भरतपुर से गणेशपुर चिटकीपरा तक का सड़क बीच बीच में   उखड़ने लगी है जिसमें फिसलन होने से आए दिन सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती हैं, इस पर ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसके बारे में विभाग को जानकारी दिया गया है लेकिन इसमें कोई सुधार कार्य अभी तक नहीं किया गया है प्रशासन से सुधार कार्य कराने की मांग करते हैं,

 जगह जगह बनाई गई ब्रेकर से लोग हो रहे परेशान 

विभाग के बताये  अनुसार लोगों के कहने पर  भरतपुर  भरतपुर  भोलेसंकर मंदिर के पास  ,गोरता प्राथमिक शाला के पास   ब्रेकर बनाया गया है जिसमें किसी प्रकार का संकेतक एवं पहचान   के लिए  चिन्ह नहीं बनाए जाने के कारण आए दिन राहगीरों को ब्रेकर के चलते दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ता है|
साइड शोल्डर का निर्माण आज भी अधूरा – उक्त सड़क में साइट सोल्डर का निर्माण कुछ जगहों पर किया गया है मगर गणेशपुर से गोरता के बीच में जगह जहां का अधूरा पड़ा हुआ है तथा कुछ जगहों पर जिओ कंपनी के द्वारा  जेसीबी के माध्यम से खोदी गई लाइन के लिए गड्ढा अब बेतरतीब तरीके से पड़ी हुई है|
 इस पर ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार से की गई भ्रष्टाचारी कार्य का जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *