पुरूषोत्तम कैवर्त/कसडोल : पुलिस अधीक्षक महोदय आई. के. एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन पर थाना प्रभारी डी0बी0 उईके के कुशल नेतृत्व में टाउन पेट्रोलिंग एवं अवैध जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर सूचना मिला की ग्राम कोसमसरा मालीडीह रोड में एक व्यक्ति सट्टा खिला रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही किया जो घेराबन्दी कर पास आरोपी राजेश्वर यादवपिता फुलसिंग यादव उम्र 28साल ग्राम धौराभाठा थाना कसडोल सट्टा खेलाते ग्राम कोसमसरा में मिला जिसके कब्जे से 01नग सट्टा पट्टी, 1510/ रुपये नगद 01 डाट पेन मिला जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 04 (क) जुआ एक्ट के पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनाथ भगत, प्रधान आरक्षक अमोल सिंह कंवर सत्यकुमार पैकरा, राहुल यादव, शामिल रहे।
सट्टा पट्टी लिखते 1 आरोपी गिरफ्तार, 1510 रुपये नगद जप्त

