प्रांतीय वॉच

तीन बाइक्स की आपस में भिड़ंत, एक की मौत दो गंभीर 

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : गुरुवार शाम 7 बजे एन एच 130 मालगांव पूल पर एक गंभीर हादसा हो गया , जहाँ आपस में तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि तीनों मोटर साइकिल में दो दो लोग सवार थे। इनमें बारुका निवासी एक लड़की वैभवलक्ष्मी पिता रामगोपाल सिन्हा उम्र 22 वर्ष की स्थिति गंभीर है जिसे रायपुर रिफर किया जा रहा है। एक अन्य व्यक्ति हूमन ध्रुव भी गंभीर है। दुर्घटना में नगरी उमरगांव निवासी मुकेश ध्रुव पिता लखनलाल उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई है। मुकेश अपने भाई नारायण ध्रुव के साथ एसएससी का एग्जाम दिलाकर रायपुर से लौट रहा था। नारायण ने बताया कि हम दोनों भाई अपने माता पिता के पास ग्राम पथराजोहकी दर्रीपारा थाना मैनपुर जा रहे थे। वैभवलक्ष्मी अपने ही ग्राम बारुका निवासी हीरेन्द्र पटेल पिता बिसाहत के साथ गरियाबंद से लौट रही थी। घटना में हीरेन्द्र भी घायल हुआ है। तीसरी मोटरसाइकिल भेजरडीह निवासी हूमन ध्रुव की थी जो अपने भाई के साथ गरियाबंद से गांव लौट रहा था। दुर्घटना के बाद सभी को 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर हालत वाले दो लोगों को रायपुर रिफर किये जाने की जानकारी मिली है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *