- कलेक्टर भीम सिंह ने की मुहिम की प्रशंसा
- महापौर सभापति नेता प्रतिपक्ष एवम पार्षदों का मिला भरपूर सहयोग
- स्वच्छता दीदी एवम वाहन विभाग का मिला सहयोग-आयुक्त
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर निगम रायगढ़ ने हाथ धुलाई दिवस पर अनोखा एवं सकारात्मक पहल कर पूरे शहर में हर 48वार्डों पर स्वच्छता का नवदीप जलाया जिसमें धुलाई ड्रम तैयार कर सभी वार्डों में निगम द्वारा वितरित किया गया जिसका सफल प्रतिसाद शहर में देखने को मिला।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे महापौर जानकी काटजू एवं सभापति जयंत ठेठवार ने हाथ धुलाई दिवस पर शहर की जनता को सकारात्मक संदेश देने आपस में चर्चा की ।जिसमें स्वच्छता दीदियों द्वारा बकेट तथा वाहन विभाग द्वारा ड्रम हैंड वास दिया गया ,जिसेऔर 48वार्डों में पार्षदों को वितरित कर दोपहर 3:00 बजे हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर का शंखनाद करने कहा गया और इस मुहिम को शहर में सफल होते भी देखा गया ,सर्वप्रथम महापौर जानकी काट्जू के वार्ड में जिला कलेक्टर भीम सिंह के हाथों शुभारंभ किया गया वहां कलेक्टर ने इस पहल की खूब प्रशंसा की तत्पश्चात महापौर एवं आयुक्त ने सभापति जयंत ठेठवार तथा अन्य वार्डों में जाकर हाथ धुलाई कर आम जनमानस को जागरूक करने उत्साहवर्धन किया, स्वच्छता की इस दीप को 48 वार्ड में समर्थन मिला और अनवरत जारी रखने स्वीकार भी किया गया।
कलेक्टर भीमसिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा चलाया गया अभियान हाथ धुलाई दिवस पर 48 वार्डों में ड्रम और हैंड वास रखकर बहुत ही सराहनीय पहल किया गया आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है जहां केवल हाथ धुलाई मास्क पहनना और सामाजिक दूरी ही रक्षा का उपाय है इसे वार्ड पार्षद एवं आम जनमानस निरंतर जारी रखें यह कार्यक्रम नगर निगम के महापौर और आयुक्त एवं पूरे निगम की अच्छी सोच को दर्शाता है।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि विश्व हाथ धुलाई दिवस पूरे 48 वार्डों में मनाया गया।पिछले साल भी मैंने अपने वार्ड में स्कूल आंगनबाड़ी में 15 अक्टूबर को मनाया था, और कोविड-19 के मद्देनजर यह अति आवश्यक भी है हाथ धोने को अपने रोजमर्रा में लाना है मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना है 2 गज दूरी भी बनाए रखना है ताकि महामारी से बचें मैं जनता से अपील करती हूं कि अपने आप को स्वच्छ रखने के लिए हाथ धुलाई दिवस से जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें कलेक्टर सर एवं आयुक्त सर को इस पहल के लिए धन्यवाद देती हूं।
सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि हाथ धुलाई दिवस भले 15 अक्टूबर को मनाया जाता है किंतु हमें इसे अपने जीवन में हर दिन शामिल रखना चाहिए नगर निगम की बहुत ही सराहनीय पहल है उसे निरंतर जारी रखना चाहिए मैंने अपने वार्ड में भी आज हाथ धुलाई दिवस को आम जनमानस को हाथ धुलाई करा कर इस दिवस की विशेषता और उपयोगिता बताई ।
नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने बताया कि यह 3 साल पहले यह हाथ धुलाई दिवस का शुभारंभ हुई थी। आयुक्त सर ने इसे अच्छे तरीके से रायगढ़ में मनाया है , यह एक सकारात्मक पहल है ,और अच्छा संदेश जाएगा कि हमें हाथ धोकर स्वछता हमेशा रखनी चाहिए तथा इसे निरन्तर जारी रखना चाहिए ।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज ग्लोबल हैंडवास् डे है एक विचार आया और महापौर मैडम तथा सभापति के साथ चर्चा किया और हर वार्ड में हमने शुरू किया हाथ जुलाई ,यह अभी खत्म नहीं होगा एक माह तक चलेगा कलेक्टर सर कभी मार्गदर्शन मिला वे स्वयं महापौर के वार्ड में शामिल हुए और साथ में नेता प्रतिपक्ष सभापति तथा अन्य पार्षदों के वार्ड भी गए सभी ने हाथ धुलाई को प्रोत्साहन दिया कोरोना से बचने की जो 3 मूलभूत बातें हैं सामाजिक दूरी मास्क पहनना लगातार हाथ की धुलाई करना इसमें एक जो लक्ष्य है पाने का प्रयास रायगढ़ नगर निगम कर रहा है और मुझे लगता है रायगढ़ नगर निगम ही ऐसा निकाय है जो पूरे 48 वार्डों में यह परंपरा आरंभ किया है इसमें देखा जाए तो खर्च भी कुछ नहीं है इसे हमारे निगम टीम ने बनाया है जिसमें स्वच्छता दीदी ने अपना बकेट दिया है वाहन विभाग द्वारा ड्रम दिया गया है सारे पार्षद इसमें रुचि ले रहे हैं पूरी तन्मयता से इस में लगे हुए हैं निश्चित रूप से हाथ धुलाई का यह प्रैक्टिस जो है वार्ड में कोरोना के संक्रमण को कम करने में सक्षम होगा साथ ही हमें स्वच्छ रखने की आदत भी बनाएगा जो निरंतर जारी रहेगा।
एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि हाथ धुलाई दिवस को आज पूरे 48 वार्ड में सक्रियता के साथ मनाया गया लोगों में जागरुकता आएगी ,मैने ही अपने वार्ड वासियों को हाथ धुलाई कराया ,निगम की सराहनीय पहल के लिये बधाई देता हूँ,यह मुहिम अनवरत जारी रखना चाहिए स्वास्थ्य प्रभारी होने के नाते मैं आम जनता से अपील करता हूं कि स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए घर और आसपास को साफ रखें कचरा रिक्शा में ही डालें और यूजर चार्ज देकर अच्छे नागरिक की पहचान बनाएं।