तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : ग्राम पंचायत कलकसा के ग्राम कलकसा में चारो तरफ अवैध खनन माफियाओ के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है । चाहे ओ रेत हो या मुरम हो । यहाँ तो शासकीय भूमि को कुछ लोग अपना समझ कर कब्जा कर जेसीबी से खुदाई करवा कर डबरी में तब्दील कर रहे हैं। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कलकसा के ग्राम कलकसा सहित संडीडीह ,लोहझरी ,लतमरा से प्रतिदिन भू माफियायो के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है ।जिसमे ग्राम पंचायत के जवाबदेही गण अपना पल्ला झाड़ते हुए । अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। कलकसा एक यैसा ग्राम पंचायत है । जहाँ आज नही हमारे पूर्वजों के समय से यहाँ रेत, मुरम की भंडार हुवा रहा है।जहाँ आज यहाँ के लोग अपने लोग सपने को साकार करने के लिए तरस रहे हैं। वर्तमान में इस ग्राम पंचायत के यहाँ चाहे ओ कोई भी गांव हो कोई जगह यैसा नही है जहाँ भू माफियायो की गाड़ियां नही चलता हो । लोहझरी,संडीडीह में तो जंगल की अंधधुन्ध लकड़ी की कटाई जहाँ जंगल के पहरेदार सिर्फ अपना हाजरी पकाने तक सीमित रह रहे हैं।पूरा संरक्षण इन्ही लोगो का है । शासन के निर्देशनुसार जंगल मे बैल गाड़ी के सिवा कोई भी चार पहिया वाहन प्रतिबंधित है फिर भी यहाँ धड़ल्ले से कोई बिना झझक के बखूबी अपना धंधा चला रहे हैं।इन लोगो का समय समय मे अपना व्यवसाय को परिवर्तित करते रहते हैं । कभी इट की भट्ठा व रेत ,मुरम की गोरख धंधा इन सभी अवैध रूप से कर रहे व्यवसाय कब बंध होगा यह चिंतनीय है।
कलकसा में धड़ल्ले से चल रहा रेत, मुरूम का अवैध उत्खनन
