- कलेक्टर के निर्देश पर चैबीस घंटे के भीतर मिली राहत राशि
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा: आगजनी के कारण अपना घर खोने वाले जोड़े राजैया को जिला प्रशासन की ओर से 43 हजार रुपए की मदद की गई। कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर कोन्टा एसडीएम श्री हिमांचल साहू एवं नायब तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग द्वारा यह राशि पीड़ित परिवार को मंगलवार को सौंपी गई। कोन्टा ब्लॅाक के ग्राम दरभागुड़ा निवासी जोडे़ राजैया के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। झोपड़ी नुमा आकार का घर सूखी घास और लकड़ी से बना हुआ था। शॉर्ट सर्किट के कारण सूखी घास के छत ने आग पकड़ ली और सारा घर जल गया। वहीं घर पर रखे सारे सामान को भी क्षति पहुंची थी। कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए श्री राजैया को तत्काल आर्थिक मदद के निर्देश पर कोंटा एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत राशि का चेक चैबीस घंटे के भीतर मंगलवार को सौंप दिया गया।