प्रांतीय वॉच

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 78 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share this
दिलीप सिंह /कोण्डागांव : जिले की थाना फरसगांव पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में दिनांक कल 13 अक्टूबर को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना फरसगांव के सामने नेशनल हाईवे 30 पर नाका लगाकर जगदलपुर की ओर से आ रही एक कत्था कलर का आयसर वाहन क्र GJ-06 VV-4723 में बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम रमजान भाई शेख पिता उस्मान भाई शेख उम्र 45 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम वटवा, अलीफ नगर थाना नारोड़, जिला अहमदाबाद गुजरात का होना बताये । उक्त व्यक्ति एवं कत्था कलर का आयसर वाहन को GJ-06 VV-4723 की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छुपाकर रखे सफेद रंग की बोरीयों के अंदर भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 16 पैकेट में कुल 78 किलो 500 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल , ट्रक का आर.सी.बुक, नगदी रकम 800 रूपये बरामद किया गया । आरोपी से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को जगदलपुर से लेकर बिकी हेतु जिला अहमदाबाद गुजरात लेकर जाना बताया बरामद किये गांजे की अनुमानित कीमत 3,92,500.00 रूपये है । आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप.कमांक 104/20 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 14/10/2020 को माननीय न्यायालय भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू उनि विवेक सेंगर , सउनि राजकुमार कोमरा प्र . आर . आसमन मरकाम , आर . कृष्ण कुमार सोनवानी , आर . कृष्ण कुमार साहू , आर . सलीम तिग्गा , आर . दानेन्द्र यादव , आर . संदीप नेताम सहा 0 आर 0 किरण नेताम की अहम भुमिका रही ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *