कमलेश रजक/ मुंडा : बुधवार को कृषि विरोधी कानून के खिलाफ बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष व हस्ताक्षर प्रभारी हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में संसदीय सचिव शकुंतला साहू के द्वारा ग्राम कोरदा, सोलहा व सरखोर में 5 किमी तक पदयात्रा निकाल कर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी अधिनियमों को पास कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इससे खेती और किसानी खतरे में पड़ जाएगी। साथ ही पूंजीपति ताकतों का प्रभाव बढ़ जाएगा। और कहा कि इस बिल के आने से कृषि मंडी व एमएसपी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने ने कहा लोकसभा में पारित तीनों बिल किसान विरोधी हैं। एक राष्ट्र-एक बाजार की बात करने वाले अगर ‘एक दर’ की भी बात करते तो हम इसका विरोध नहीं करते। इससे जमाखोरी-मुनाफाखोरी बढ़ेगा और पूंजीपतियों व बिचौलियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश जहां कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, केंद्र सरकार इन कृषि विधेयकों के जरिये सूखा लाना चाहती है। केंद्र ने आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते हुए दाम को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया है। वह किसान विरोधी कानून ले आए हैं। इन विधेयकों से किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा जिससे हमें खाद्य संकट से जूझना पड़ सकता है.
हस्ताक्षर प्रभारी हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से पारित कृषि विधेयक किसानों के हित में नहीं है। इससे मंडियों के दरवाजे बंद होंगे। उपज का न्यूनतम, समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिलेगा। मंडी में प्रतिस्पर्धा समाप्त होने से किसान को सही दाम नहीं मिलेगा। प्रदेश व केंद्र सरकार उद्योगपतियों और बड़े घरानों के अधीन कृषि कारोबार सौंपने का काम कर रही है। उद्योगपति और बड़े कारोबारी मनमर्जी से उपज खरीदेंगे। अन्नादाता बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। किसानों के साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए किसानों को जागरूक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रभारकर मिश्रा, रमेश घृतलहरे, गुरुदयाल यादव, देवीलाल बारवे, गौरीदेवी भृगु इन्होंने भी हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में किसान विरोधी बिल के विरोध में सम्बोधन किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, गौरी भृगु अध्यक्ष महिला काग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ,रमेश घृतलहरे, प्रभाकर मिश्रा, खुशबू बंजारे, मृत्युंजय पाण्डेय, प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पांडेय, मृत्युंजय वर्मा, गुरुदयाल यादव, बनवारी बार्वे, मनोज पाण्डेय, रामप्रसाद वर्मा, युवती वर्मा , दयाशंकर कुर्रे, गोपी साहू ,टेकराम साहू , रामप्रसाद वर्मा, दीप माला अनंत ,ओम प्रकाश प्रभुवा, धर्मेंद्र खूंटे, प्रकाश बार्वे, किरण यादव, विजय साहू ,रामु साहू ,रूपचंद मनहरे, मुरारी साहू , लालाराम वर्मा, उमेश रात्रे, पंच फागुलाल रात्रे, हरा लाल बार्वे, खिलावन वर्मा, संगीत कठोत्रे, अनिता यादव, दिलेश्वरी बंजारे, कोमल वर्मा, अश्विनी महिलांग, अमितेश चंद्राकर, रविन्द्र जोशी, टीकम लोधी गुरुदयाल लोधी, विनोद अनंत, अजय बार्वे, संगीत कठोत्रे,मंलेश राम यादव, कैशल साहु कुशल ढीढी, जगरी बाई, सरपंच पुत्र गीता राम कुर्रे, रूप लाल कठोत्रे, जनपद सदस्य गिरजा बंजारे, प्रतिनिधि बौवा राम बंजारे, श्यामू शर्मा, खेतर सिंह ध्रुव सरपंच कोरदा, नरेंद्र वर्मा, जोगेंद्र वर्मा, उप सरपंच नंद बाई वर्मा, उपेन्द्र घृतलहरे रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे ।