किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर ने पदोन्नति पूर्व आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेकर परीक्षा में 525 में से 402 अंक प्राप्त कर रायपुर रेंज में टॉप किया है। जिले के एसपी भोजराम पटेल ने उनकी इस सफलता पर उन्हें सम्मानित किया है।
एसपी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , बिन्द्रानवागढ़ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यदूराज ठाकुर ने , 01- से 30 जून तक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में चलने वाली प्रशिक्षण में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक अ वर्ग पी.पी. कोर्स 43वां सत्र के दौरान कुल 525 अंको की परीक्षा में कूल 402 अंक प्राप्त किया है। प्राप्त अंको का विवरण इस प्रकार है – पुलिस विज्ञान-100 में 94, पुलिस संगठन-100 में 63,पुलिस एक नागरिक-100 में 81 , छत्तीसगढ़ के शहीद-50 में 45, परेड़-100 में 70, फायरिंग-75 में 49 कुल 402 अंक प्राप्त कर गरियाबंद जिले का नाम ऊंचा करने के साथ ही साथ पूरे रायपुर रेंज में टाप रहे है। जिस पर गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं उचित पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया है। एसपी कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने कहा की पुलिस विभाग तथा जनता के लिए सहायक उपनिरीक्षक यदूराज ठाकुर एक अच्छे पुलिस अधिकारी साबित होंगे। पुलिस विभाग में अच्छा काम करने के साथ ही साथ जनता के प्रति निष्पक्ष एवं मित्रता पूर्ण व्यवहार करेंगे। उक्त सम्मान के दौरान संतोष महतो अति0 पुलिस अधीक्षक गरियाबंद (नक्सल) एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।