प्रांतीय वॉच

एनएसयूआई के कार्यकर्ता निकले सांसद, निवास घेरने पुलिस ने रोका तो हुई झूमाझटकी…!!!

Share this
  • एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू ने बतलाया कि उत्तर प्रदेश की घटना में सांसद द्वारा दिया गया बयान बहुत ही अशोभनीय है……!!

अक्कू रिजवी/ कांकेर  : ज़िला एनएसयूआई के द्वारा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष महेंद्र नायक के नेतृत्व में NSUI के कार्यकर्ता भाजपा सांसद मोहन मांडवी के निवास स्थान घेराव करने ग्राम गोविंदपुर पहुचे और निवास की ओर कुछ किया जिसको रास्ते मे पुलिस के जवानों ने रुको जिससे कार्यकता आक्रोशित हो गए पुलिस के जवानों के साथ झूमाझटकी हुई और सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ़ और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ में मुर्दाबाद के नारे लगाए भाजपा सांसद मोहन मांडवी को बर्खास्त करने के नारे लागये । एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू ने बतलाया कि उत्तर प्रदेश की घटना में सांसद द्वारा दिया गया बयान बहुत ही अशोभनीय है एक बहन इस दुनिया मे अब नही रही और उस घटना को भाजपा सांसद के द्वारा बनावटी कहा गया ये पूरी तरह सांसद की सोच को दिखाती है यही भाजपा और आरएसएस की महिलाओ के प्रति उनकी मानसिकता को बतालती है भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है ऐसे व्यक्ति को जो देश के बेटी और उसके ऊपर हुए रेप को बनावटी बोले सांसद जैसे पड़ में रहने का अधिकार नही है हम राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से इनकी लोकसभा सदयस्ता की बर्खास्ती की मांग करते है  भाजपा और उनके सांसद सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती हैंक्या इनका कहाना है कि उनके लिए क्यों विरोध करे उन्होंने मुझे  वोट नहीं दिया है क्या ये सिर्फ वोट के लिए ही करते है हैंक्या वो भी हमारे देश की बहन है बेटी है ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति कैसे बिल्कुल भी हमारे क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते इनको तुरन्त अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और इस  घटना पर सरकार ने CBI जांच के निर्देश  दिए है क्या ये सीबीआई जांच को भी बनावटी कहा और मीडिया के द्वारा फैलाया गया अफवहा बोला गया है प्रधानमंत्री जी अगर देश की महिलाओं का सम्मान करती है तो उनको तुरत ऐसे व्यक्ति को आपने पार्टी से निकाल देना चाहिए ।इस दौरान  एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू एनएसयूआई जिला अध्यक्ष महेंद्र नायक , प्रदेश सचिव कुलदीप यादव ,विधानसभा अध्यक्ष योगेश राजपूत ,विधानसभा अध्यक्ष कमलकांत तारम ,वसीम मेमन राष्ट्रीय संयोजक RTI NSUI ,पीताम्बर नाग जिलाध्यक्ष कोंडागाँव ,आयुषी मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष ,शेक इमरान जिलाउपाध्यक्ष , लोमन्द्र यादव जिला सयोंजक ,प्रिया टांडिया जिला महासचिव ,सौरभ तारम ,अनिल मरकाम जिला महासचिव ,चमरू जैन ,गजेंद्र साहू,तारास सिन्हा ,पंकज वाधवानी,अभिक भट्टचार्य पखांजुर , अमन गायकवार्ड ,अमित साहू ,रवि मंगतानी ,हिमांशु गड़पाले  ,अजय साहू हर्ष साहू ,धर्मेंद सोनवानी ,सुभम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष बालोद ,फैजल मेमन अलताब रजा ,योगेष साहू ,लोकेश विश्वकर्मा ,अनमोल शर्मा , समीर साहू ,पंकज यदु ,जोगेंद्र निसाध ,,सूरज पटेल ,भोपेश कावड़े ,गणेश शोरी ,लक्की सिन्हा , कृतन गड़पाले ,खिलेश्वर ठाकुर ,अनमोल शर्मा ,कुलेश्वर सेवता,आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *