- रविवार को होगा तालाबों की सफाई
तापस सन्याल/रिसाली : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिक निगम गंभीर हैं। सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नंबर हासिल करने विशेष कार्य योजना तैयार किया गया हैं। अपर कलेक्टर व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर बाजार क्षेत्रों में नियमित रूप से रात्रिकालीन सफाई किया जा रहा हैं। वहीं प्रत्येक रविवार को तालाबों की सफाई की जाएगी। नगर पालिक निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने बताया कि हर रोज 10 से भी अधिक सफाई मित्र बाजार क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रहे हैं। वहीं सड़क व दुकानों के सामने झाडू़ लगाया जा रहा हैं। सफाई कार्य ठीक से हो रहा है कि नहीं इसकी मानिटरिंग स्वच्छता निरीक्षक बिजेन्द्र कुशवाहा कर रहे हैं।
लेना होगा फीडबैक
सफाई व्यवस्था लचर न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। कचरा उठाने और झाडू लगाने के बाद सफाई मित्र को संबंधित व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले क्षेत्र के व्यापारियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। लिए गए फीड बैक का संबंधित विभाग समीक्षा करेगा।
रविवार को तालाबों की सफाई
रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में कुल 8 तालाब हैं। उक्त तालाब निस्तारी का संसाधन हैं। आयुक्त के निर्देश पर इन्ही तालाबों में सुपरवाइजर सतीश देवांगन के नेतृत्व में सफाई कराया जाएगा। प्रत्येक तालाब में रविवार को 5 सफाई मित्र की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इन क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई
– मैत्री नगर
– आजाद मार्केट
– कृष्णा टाॅकिज रोड
– मरोदा