प्रांतीय वॉच

मरवाही उपचुनाव : नामांकन की प्रक्रिया शुरू, अंबेडकराइट पार्टी की उम्मीदवार ने सबसे पहले पर्चा दाखिल किया

Share this
  • 15 अक्टूबर को भाजपा, 16 को अमित जोगी और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

मरवाही। विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस सीट से चुनाव लडऩे का पहला नामांकन अंबेडकराइट पार्टी की उम्मीदवार ने दाखिल किया। पार्टी ने पुष्पा कोर्चे को अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में इनके पति खेलन सिंह कोर्चे ने चुनाव लड़ा था और बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब तक 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। 15 अक्टूबर को भाजपा और 16 अक्टूबर को कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेगी। जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी ने भी इसी दिन नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के नामांकन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय 15 अक्टूबर के मरवाही आएंगे। 16 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव अपना नामांकन जमा करेंगे। इनका साथ देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे। 16 अक्टूबर को ही दोपहर 1 बजे जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी नामांकन जमा करने का ऐलान किया है। कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भी इस मौके पर अमित का साथ देने पहुंच सकते हैं। मरवाही विधानसभा में 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 97 हजार 209 महिला, 93 हजार 694 पुरूष और 4 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में इस बार मरवाही में 6 हजार 886 मतदाता बढ़े हैं। अनुसूचित जनजाति (अजजा) के लिए आरक्षित इस सीट के लिए 16 अक्टूबर को नामांकन के बाद 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। वोटिंग 3 नवंबर को होगी और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *