राजकुमार साहू/जांजगीर-चाम्पा : सक्ती पुलिस ने चोरी की 3 बाइक और चोरी के सामान के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सक्ती टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली, आदतन बाइक चोर राधेश्याम बरेठ, चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है. इस पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो दूसरी अन्य चोरी का खुलासा हुआ और मामले में चोरी की 3 बाइक, सामान को जब्त किया गया. मामले में 6 आरोपी राधेश्याम बरेठ, चन्द्रशेखर सतनामी, राकेश दास महंत, देवदास महंत, अमित शर्मा, गिरधर केंवट को गिरफ्तार किया गया है.