तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : नगर पालिका परिशद् में सफाई विभाग टेंडर फॉर्म वितरण में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर से षिकायत की गई है। महादलित परिसंघ के प्रदेष अध्यक्ष मयूर हथेल ने अपनें षिकायत में बताया कि सफाई टेंडर को लेकर नगर पालिका ने पारदर्षिता नहीं बरती। क्योंकि टेंडर फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड जमा करनें की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर थी और अखबार में प्रकाषित विज्ञापन में मेनुअल निविदा आमंत्रित करना बताया गया। परंतु 8 अक्टूबर को नगर पालिका के इंजीनियर के कोरोना पॉजिटिव निकलनें की वजह से 8 अक्टूबर को कार्यालय बंद रहा। मौखिक में जवाब दिया गया कि कार्यालयीन काम-काज अब 12 अक्टूबर से ही होगा कहा गया। वहीं 12 अक्टूबर को कोरोना जांच षिविर नगर पालिका भवन में आयोजित किया गया जिससें कार्यालयीन काम-काज बंद रहा। ऐसा करके मेनुअल फॉर्म भी नहीं दिया गया। इसके अलावा ऑनलाइन टेंडर बताकर गुमराह भी किया गया है। उन्होंने अपनी षिकायत में यह भी बताया कि तीन माह से ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया गया है। वहीं 4 माह बाद टेंडर निकाला जा रहा है। जिसे निरस्त करनें की मांग की गई है। प्रदेषाध्यक्ष हथेल ने नगर पालिका के कर्मचारियों को दो माह से वेतन भुगतान नहीं होनें की षिकायत भी की। कोरोना संकटकाल में काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलनें से आर्थिक परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्वच्छता प्लेसमेंट कर्मवचारियों को भी 3 माह से भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान करानें की मांग रखी।
सफाई टेंडर फॉर्म वितरण में किया गुमराह, कलेक्टर से की षिकायत
