- कांग्रेस को हो गया हार का पूर्वाभाष, लोकतंत्र बनाम सत्तातंत्र की लड़ाई में जीत लोकतंत्र की होगी
रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मीडिया चेयरमेन इकबाल अहमद रिजवी ने कहा मरवाही उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिश्ठा का प्रश्न बना लिया है और इस चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने सत्ता और संगठन की ताकत झोंक दी हैं, मंत्रियों, विधायकों, संसदीय सचिव सहित बड़े छोटे नेताओं कार्यकर्ताओं की अपनी भारी भरकम सेना को मरवाही के चप्पे चप्पे में तैनात किया किया जा रहा हैं। जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता हैं कि कांगे्रस हार को का आभाश हो गया हैं इसलिए वह सत्ताबल, बाहूबल और धनबल के दम पर यह चुनाव जीतना चाहती हैं जो संभव नहीं हैं। रिजवी ने कहा यह चुनाव स्व जोगी के मान सम्मान और भावनाओं से जुड़ा हैं स्व0 जोगी जी के निधन के पश्चात् मरवाही में जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी उनके ही परिवार को देने के लिए मरवाही की जनता बेसब्र हैं, जिनको मरवाही की जनता अपना ही परिवार मानती है। रिजवी ने कहा लोकतंत्र बनाम सत्तातंत्र की इस लड़ाई में जीत लोकतंत्र की होगी, जीत जोगी की होगी।