मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : बीते 2 दिन पहले गंडई से लगभग 20 किलोमीटर दूर वनांचल के ग्राम पंचायत मोहगांव के अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम बेंगरी में किसी जानवर ने एक वयस्क बैल का शिकार किया था ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी सोमवार 13 अक्टूबर को वन विभाग को दिया और वन विभाग ने गंडई स्थित पशुचिकित्सालय के चिकित्सक डॉ संदीप इंदुल्कर को शव परीक्षण के लिए इसकी जानकारी तुरंत दिया जिस पर डॉ संदीप इंदुल्कर ने मौके पर जाकर शव परीक्षण किये है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिकारी जानवर का पदचिन्ह काफी बड़ा है और लगभग बाघ से मिलता जुलता है जिस जगहे पर बैल का शिकार किया गया था वो राहर का खेत है और शिकार के बाद बैल को खींच कर झुरमुट के अंदर ले जाया गया है जिससे राहर के फसल पर काफी बड़ा निशान बना था जिससे भी बाघ होने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है साथ ही शिकार हुए बैल जो कि वयस्क है जिसे कोई तेंदुवा द्वारा खींच पाना सम्भव नही है। देखने से भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने ही शिकार किया होगा। लगातार तेंदुवे की मौजुदगी का मिलता है निशान पहली बार बाघ का मिला निशान फैला सनसनी। वैसे तो अंचल के अलग अलग हिस्से पर तेंदुवे की मौजूदगी का निशान मिलता रहता है साथ ही कुछ जगहों पर तेंदुवा भी विभाग एवम आम जनता देखते रहते है। साल्हेवारा क्षेत्र, पैलीमेटा क्षेत्र, जंगलपुर घाट क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर कईं बार तेंदुवा देखा गया है पर पहली बार बाघ होने की अनुमान ने क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है जिस क्षेत्र में उक्त घटना घटी है वहा के नागरिकों में डर व्याप्त होने की जानकारी मिल रही है।अभी तक मिली जानकारी के आधार पर ये बता पाना भी सम्भव नही है कि शिकार करने वाला बाघ ही है या तेंदुवा,नर है या मादा पर एक ही जानवर ने उक्त बैल का शिकार किया है। अगर उक्त शिकार बाघ द्वारा ही किया गया है तो अकेला है या जोड़ा या पूरा परिवार ये कह पाना मुमकिन नही है।डॉ संदीप इंदुल्कर पशु चिकित्सक पशु चिकित्सालय गंडई का इस मामले पर कहना है कि शिकारी जानवर के पैर का निशान काफी बड़ा है और शिकार का वजन भी ज्यादा है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सम्भवतः बाघ द्वारा शिकार किया गया होगा। एच एन ठाकुर रेंजर गंडई का इस मामले पर कहना है कि क्षेत्र में बाघ नही है सम्भवतः तेंदुवा ने शिकार किया होगा सही बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
- ← 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
- विभिन्न मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज का महा आंदोलन, करेंगे कलेक्टोरेट का घेराव →