- आदिवासी समाज के प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में रहे उपस्थित…!!
अक्कू रिजवी/ कांकेर : ज़िले के वन्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत मर्दा पोटी में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव तथा कांकेर क्षेत्र के विधायक शिशुपाल जी शोरी ने विगत दिवस क्षेत्रीय गोंड आदिवासी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के उद्देश्य से भूमि पूजन किया गया । सामाजिक विधि विधान से संपन्न इस सामाजिक कार्य में विधायक जी के अलावा जिला पंचायत सदस्य माननीय नरोत्तम पटौदी जी, जनप्रतिनिधि राजेश भास्कर जी , माननीय आदिवासी नेता राम शंकर दर्रो जी , माननीय तरेंद्र भंडारी जी , सरपंच गीता गावडे जी तथा अनेक ग्राम मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि आदिवासी समाज के उत्थान एवं प्रगति हेतु शिशुपाल जी हमेशा सजग रहते हैं तथा अपनी ओर से विभिन्न योजनाएं बनवा कर उन्हें शासकीय स्वीकृति दिलाते रहते हैं । जिनसे आदिवासी जनता में हर्ष व्याप्त है ।