देश दुनिया वॉच

तेज रफ्तार कार ने तीन बच्‍चों सहित चार को मारी टक्‍कर, दो बच्‍चों की मौत

Share this

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्ली के गुजराँवाला टाउन में नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास बीती रात तेज रफ्तार कार ने 3 बच्चों सहित 4 को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में 2 बच्‍चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बुराड़ी के लेबर चौक संत नगर में रहने वाले बच्चों के पिता जसपाल रात 10 बजकर 20 मिनट पर अपनी सियाज गाड़ी में CNG भरवाने नानक प्याऊ में गए थे. प्रताप बाग से पिता बच्चों को घर लेकर आ रहे थे उनके साथ दो बेटियां, एक बेटा, पत्नी और मां भी थीं. पेट्रोल पंप में सीएनजी भरवाने के लिए जसपाल रुके तभी सीएनजी पम्प में काम करने वाले एक जानकार उनके बच्चों को कुछ खिलाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ दुकान में लेकर गए, इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार कार ने इन्‍हें टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना (Road accident) में 2 बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल दो अन्‍य को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *