रायपुर : आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर पालिक निगम जोन 8 के नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियंता राकेष गुप्ता, जोन नगर निवेष उपअभियंता अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के तहत जरवाय में शासकीय भूमि से अवैध कब्जो को हटाने अभियान पूर्वक कार्यवाही थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से की। जोन 8 के जोन कमिष्नर धु्रव ने बताया कि जरवाय की शासकीय भूमि को शासन ने षिक्षा विभाग हेतु आरक्षित कर आबंटित किया है। उक्त आबंटित शासकीय भूमि पर कुछ लोगो द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जे किये जा रहे थे। निगम आयुक्त के आदेषानुसार जनषिकायतों की वस्तुस्थिति जानने किये गये निरीक्षण के दौरान जनषिकायते सही मिली, तो आज अभियान पूर्वक जरवाय में अवैध कब्जो को शासकीय भूमि से हटाने से कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 15 कच्चे एवं 1 पक्के अवैध कब्जे को थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से हटाया गया एवं प्राप्त जनषिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया गया।