- वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति पर भरा हुँकार
दिलीप सिंह /कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 के प्रांताध्यक्ष का लोकतांत्रिक रूप से चयन की प्रक्रिया दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को समस्त नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में वर्चुअल बैठक के माध्यम से संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ममता खालसा जी एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया का संचालन श्री गिरजा शंकर शुक्ला जी के द्वारा किया गया। प्रांताध्यक्ष का चयन, संघ के पंजीयन समिति द्वारा पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सम्पन हुआ। जिसके तहत सभी जिला अध्यक्षों से प्रांताध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव एवं समर्थन आमंत्रित किया गया और सभी विकासखंड अध्यक्षों को चैट के माध्यम से अपना मत देने को कहा गया। सर्वप्रथम सूरजपुर जिला अध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी जी के द्वारा श्री केदार जैन जी के पूर्व में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके नाम प्रस्ताव रखा एवं समस्त जिला और विकासखंड से समर्थन का अपील किया गया। जिस को आगे बढ़ाते हुए जशपुर जिला अध्यक्ष संतोष टांडे जी सहित समस्त जिला अध्यक्षों एवं विकास खंड अध्यक्षों ने प्रस्ताव पर अपना संपूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इस तरह सर्वसम्मति से लोकतांत्रिक रूप से, एकमत के साथ श्री केदार जैन जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रांताध्यक्ष चयन किया गया। जिसकी घोषणा चयन प्रक्रिया के अध्यक्षा श्रीमती ममता खालसा के द्वारा करते हुए प्रांताध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।प्रांताध्यक्ष बनने पर श्री केदार जैन ने ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पंजीयन समिति के सभी सदस्य एवं प्रदेश के समस्त शिक्षकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जमीनी स्तर से क्रमशः ब्लॉक जिला के उपरांत प्रदेश में प्रांताध्यक्ष का चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ। आप सब ने मुझ पर पुनः भरोसा करते हुए संगठन का कमान सौंपा है आपकी आशाओं के अनुरूप पूरी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ शिक्षकों की समस्या वेतन विसंगति क्रमोन्नति पदोन्नति अनुकंपा नियुक्ति पुरानी पेंशन बहाली खुली स्थानांतरण नीति के लिए हम सब मिलकर एक निर्णायक लड़ाई की रूपरेखा तैयार कर तथ्यात्मक तरीके से अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे। प्रांताध्यक्ष की घोषणा होते हुए उनके जिले के शिक्षकों का बधाई देने के लिए तांता लग गया जिसमें यशवंत देवांगन, शिवराज ठाकुर, कौशल कुमार नेताम, रोशन हिरवानी, रामदेव कौशिक, निर्मल पांडे, जयलाल पोयम, संतोष जायसवाल, देवेंद्र कुपाल, मिट्ठू माझी, डमरु मरकाम, रमेश मरकाम, बलीराम यादव, दिनेश टेकाम, योगेश्वर वैध, अजय नाग, उमाशंकर पटेल, सोनवारु गावड़े, नरेन्द्र मरकाम,गणेश नेताम, चंद्रशेखर नाग, पवन बघेल, दुलार सिंह ठाकुर, गेंदलाल पटेल, भूतेश साहू, मनोज ठाकुर, गंभीर लाल बैद्य, सुखराम मरकाम, सांतुराम नेताम, माखन कुंवर आदि उपस्थित रहे !