प्रकाश नाग/ केशकाल : छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार दुष्कर्म व अनाचार के मामले सामने सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोमवार को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 घण्टे के भीतर एक के बाद एक लगातार 2 लोगो के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों प्रकरणों में शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों सुपुर्द कर दिया है, तथा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। केशकाल थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोहकामेटा के चिखलाडीही निवासी युवक अमिताभ सूर्यवंशी, पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। युवक ने अज्ञात कारणों की वजह से 11 अक्टूबर रात 9 बजे अपने घर की छानी में लगी लकड़ी में रस्सी बांध कर फांसी लगा लिया था। जिसे परिजनों ने देखते ही फांसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। 12 अक्टूबर की सुबह परिजनों ने केशकाल थाने में आकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, तथा घटना में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिदावण्ड के ग्राम माँझीचेरा की है। जहां 21 वर्षीय युवती अनूपा मांझी, बिपतराम मांझी जो कि पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे अचानक उक्त युवती ने अज्ञात कारणों से घर के कमरे में फांसी लगा लिया। जिसे देखते ही परिजनों ने दोपहर 2 बजे केशकाल पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल भेजा। तथा घटना में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।
केशकाल में 24 घण्टे के भीतर सामने आई आत्महत्या की दो घटनाएं, जांच में जुटी पुलिस

