स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा : सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा द्वारा आज राजस्थन में पुजारी की निर्मम हत्या में शामिल हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एस डी एम राजेश गोलछा को सौंपा । इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष काशीराम शर्मा ने कहां की आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा कि राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव में मंदिर के पुजारी कोबाबुलाल वैष्णव को दबंगो द्वारा पेट्रोल डालकर मार दिया गया।ऐसे आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा प्रशाशन को देनी चाहिए ताकि दुबारा कोई ऐसा दुस्साहस न कर पाये ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा मंच के शहर अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित ने कहा कि इस घटना से ब्राह्मण समाज मे आक्रोश है समाज मांग करती है कि तत्काल मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्याओं को फांसी दी जाए । साथ ही पुजारी के परिवार को शासन द्वारा सहयोग किये जाने की मांग की गई है व मंदिर की जमीन अतिक्रमणमुक्त कराकर सीमांकन कर पुजारी परिवार को सौंपी जाए यही ब्राह्मण समाज की मांग है । इस अवसर पर महिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुषमा तिवारी , सरला शर्मा , कुसुम शर्मा सुरेंद्र पांडे , राजेश मिश्रा , कृष्णा शर्मा , ऋषिकेश शुक्ला , नरेश शुक्ला , विवेक दीक्षित , गोपाल , विकास शर्मा , गोविंद शर्मा, प्रफुल तिवारी , शिवशंकर मिश्रा , अभिनव शुक्ला , मयंक दुबे , सुमित दुबे , राहुल पांडे , प्रांशु मिश्रा , उत्कर्ष दीक्षित , फुलेश्वरी , पोलेश मिश्रा , अर्जित मिश्रा , प्रशांत पुरोहित , जयंत पंडा सहित विप्रजन उपस्थित थे ।
सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने पुजारी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
