प्रांतीय वॉच

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना – प्रदर्शन करेंगे विधायक केशव प्रसाद चंद्रा

Share this
  • जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन तहसील मुख्यालय के सामने होगा धरना – प्रदर्शन
जैजैपुर । किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जैजैपुर विधायक | केशव चंद्रा के नेतृत्व में धरना – प्रदर्शन किया जाएगा । धरना – प्रदर्शन जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन तहसील मुख्यालय के सामने होगा । तय कार्यक्रम के अनुसार , 14 अक्टूबर को मालखरौदा के तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा । इसी तरह 15 जैजैपुर के | तहसील कार्यालय के सामने और 16 अक्टूबर को बम्हनीडीह के तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा । धरना – प्रदर्शन | करने चार सूत्रीय मांग है , जिसमें सभी किसानों की समस्याएं हैं । | इसमें बाढ़ और बारिश से हुई क्षति का मुआवजा देने , जैजैपुर और मालखरौदा तहसील क्षेत्र से टांसमिशन लाइन गई है , जिसका मुआवजा किसानों को नहीं मिला है । शासकीय कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहित की गई है , उसका मुआवजा दिया जाए । कई साल बीतने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है । चौथी समस्या किसानों की है कि वर्तमान और पूर्व पंजीयन में किसानों के ऑनलाइन रिकार्ड नहीं है , उनका पंजीयन रद्द कर दिया गया है । मालखरौदा और जैजैपुर तहसील क्षेत्र में 40 से 50 फीसदी किसानों का डिजिटल साइन नहीं पाया है । पटवारी , मौके पर जाकर नहीं कर रहे हैं और मनमाने ढंग से रकबा काट रहे हैं , जिससे किसान परेशान हैं । किसानों का ऑनलाइन पंजीयन शीघ्र किया जाए ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *