प्रांतीय वॉच

छग : धरसा विकास योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ह्रदय से आभार – राजेन्द्र सोनी

Share this
राजशेखर नायर/ नगरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “गढ़बो नवा* छत्तीसगढ़” का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है ।*राजेन्द्र सोनी* ने कहा कि छग प्रदेश की आत्मा गावो में बसती है और गाव के समुचित विकास के लिये धरसा विकास योजना लागू करने से गाववालो के मूलभूत समस्याओ से निजात मिलेगी,,जब गाव पहुचते है तो ग्रामीण व्यवस्था ऐसा होता है कि गांव की बसाहट पास पास होता है और एक दूसरे के घर जाने में तकलीफ नही होती,,लेकिन जब गाव से अपने खेतों की ओर,अपने बाड़ी की ओर,अपने ब्यारा की ओर,तालाब और माता देवाला,खैरकाडार और अन्य डीही डोंगर जाने के कच्चे रास्ते को हम धरसा कहते है,,अधिकत्तर गावों के धरसा को विकसित करने की जरूरत है, जिस पर पूरे गांव वालों का जीवन यापन चलता है ,15 साल बीजेपी के सरकार को मालूम ही नई था कि गाँव की मूलभूत जरूरतों में सुगम धरसा होना चाहिये,,अभी *छग के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने छग में धरसा विकास योजना* लागू कर ये बता की वो गांव के रहने वाले सच्चे व्यक्ति है और गांव की सम्पूर्ण जरूरतों की अच्छे से जानते है,मुख्यमंत्री गांव को व्यवस्थित और धरसा को सुगम बनाने के उद्देश्य से धरसा विकास योजना को लागू किये है,,इस योजना से खेत,बाड़ी,ब्यारा, तालाब, मातादेवाला,डीही डोंगर के कच्चे रास्ते अब सुगम व पक्के बनेंगे,हम गांव में रहने वाले सभी लोगो की ओर से छग में धरसा विकास योजना लागू करने के लिये *मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते है*छग के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है । छग के नागरिकों के मुलभुत जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाकर क्रियान्वित किया जा रहा है,*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी* ने छग के नागरिको और सभी कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा है कि छग के सच्चे जनसेवक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचा कर अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास करे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *