देश दुनिया वॉच

अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार शिवरीनारायण थाने के आरोपी दोनों आरक्षक सस्पेंड, एसपी ने किया सस्पेंड 

Share this
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के झूठे केस में फंसाने के नाम पर 2 लाख की डिमांड करने वाले शिवरीनारायण थाने के आरोपी दोनों आरक्षकों जनकराम कश्यप और पतिराम यादव को जांजगीर-चाम्पा जिले की एसपी पारुल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है. बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी दोनों आरक्षकों और संलिप्त तीन स्थानीय लोगों को आईपीसी की धारा 384 के तहत गिरफ्तार किया है, जिसके बाद आरोपी दोनों आरक्षकों पर निलम्बन की कार्रवाई हुई है. दरअसल, शिवरीनारायण थाने के दो आरक्षक जनकराम कश्यप और जीतराम यादव, ड्यूटी खत्म करके बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के टुण्डरी गांव पहुंचे और यहां सारंगढ़ रोड पर 2 युवकों नरेश कुम्भकार, महेश महानंदा को दोनों आरक्षकों ने गांजा तस्करी करने की बात कहते धमकाया. इसके बाद दोनों आरक्षकों ने झूठे केस में फंसाने की बात कहते 2 लाख रुपये की डिमांड की. एक युवक ने रुपये के लिए महासमुंद के अपने एक रिश्तेदार रामकुमार तांडी को फोन लगाया. इसके बाद रामकुमार तांडी ने मामले की सूचना बिलाईगढ़ पुलिस को दे दी. सूचना के बाद बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरक्षकों, स्थानीय 3 लोगों को पुलिस ने अवैध वसूली की शिकायत पर पकड़ा. मामले में बिलाईगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी दोनों आरक्षक जनकराम कश्यप, पतिराम यादव और 3 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया. इधर, मामले की जानकारी एसपी पारुल माथुर को मिली, उसके बाद शिवरीनारायण थाने के आरोपी दोनों आरक्षकों जनकराम कश्यप, पतिराम यादव को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *