रायपुर: मेकाहारा अस्पताल परिसर में अंबेडकर मूर्ति के समक्ष क्रमिक उपवास शुरू डॉक्टर करेंगे। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर संविदा डॉक्टर विगत 14 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। संविदा डॉक्टरों का बीते 7 दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे वे इस परिस्थति के लिए विवश है। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में 155 संविदा डॉक्टर है पदस्थ है और उनकी वेतनविसंगति दूर करने की मांग है।
- ← बड़ी खबर: राज्य के सभी अभयारण्य, नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व खुलेंगे 15 अक्टूबर से…
- बड़ी खबर: नवम्बर के प्रथम सप्ताह में होगी निगम की सामान्य सभा →