रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य नागरिकों के लिए खुशी की खबर आई है। राज्य के सभी अभयारण्य, नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व खुलेंगे 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे है। वन विभाग द्वारा अभयारण्य, टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क को खोलने की तैयारी की जा रही है। वहीं वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कोरोना से पर्यटकों को बचाने के लिए वन विभाग ने गाइडलाइन भी तैयार की है। पर्यटकों को अपने साथ सैनिटाइजर रखना अनिवाय होगा। तथा पर्यटन स्थलों पर रुकने वाले पर्यटकों की सुविधाओं में कटौती होगी। पर्यटकों को अपने साथ तौलिया, साबुन, कंबल और सोने के लिए चादर लेकर आना पड़ेगा। सैर के दौरान पर्यटकों को जंगल में मास्क फेंकने की अनुमति नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में इंद्रावती, कांगेर वैली और गुरु घासीदास नेशनल पार्क होने के साथ 11 अभयारण्य हैं। राज्य में अचानकमार, इंद्रावती और उदंती-सीतानदी तीन टाइगर रिजर्व शामिल हैं।
- ← बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
- बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टरों का आज से क्रमिक उपवास शुरू →