रायपुर। राजधानी में फिर ड्रग बेचने का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया है। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार बोरियाखुर्द टिकरापारा में रहने वाले जाफर अली और खम्हारडीह निवासी प्रदीप चिम्नानी को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित सिरप 69 नग बरामद किया गया है। दोनों के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है।
- ← मरवाही विधानसभा उप चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किये गये
- गोवा में अर्पाटमेंट में बैठ सटोरिये छत्तीसगढ़ में खिला रहे थे आईपीएल सट्टा का खेल, 4 गिरफ्तार →