अक्कू रिजवी/ कांकेर : ग्राम मुरडोंगरी के जिम्मीदारीन प्रागंण में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का गठन किया गया जिसमें ग्राम के आदिवासी युवक-युवतियों को संगठित करने व अन्य सामाजिक हितों के मुद्दो पर चर्चा की गई । जिसमें हमारे संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता व आदिवासी संस्कृति को सहजने पर बल दिया गया । इस दौरान नवपदाधिकारियों का गठन सर्व सम्मति से किया गया नवीन पदाधिकारियों में अध्यक्ष संत कुमार मंडावी, उपाध्यक्ष रीना नेताम, जगदेव मंडावी, सचिव नीलेश मंडावी, सह सचिव नितेश्वरी मंडावी, कोषाध्यक्ष रंजीत उईके, मीडिया प्रभारी जागेश्वर मंडावी, संगठन मंत्री पीताम्बर शोरी, बनाए गए है । सभी को कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करने की शपथ गायता द्वारा दिलवाई गई । उक्त कार्यक्रम ग्राम किरगोली के उपाध्यक्ष रवि तेता, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश तेता व जिला प्रवक्ता भोज मण्डावी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुरडोंगरी में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का हुआ गठन
